Spread the love

बहरागोड़ा एनएच 18 में हल्की बरसात होने से फ्लाइओवर का निचली भाग मे बहता है पानी, आवागमन में होती है दिक्कत

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) बहरागोड़ा के एनएच 18 पर फ्लाइओवर का निचली भाग मे हल्के बारिश हो जाने से पानी भर जाती है जिससे आवागमन करने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खासकर छोटे वाहन चालक (चार पाहिआ गाड़ी और दो पहिआ गाड़ी) सड़क पर चलते वक्त आगे चलने वाले वाहन को सही से देख नहीं पाते हैं. वही ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण करने वाली ठेका कंपनी दिलीप बिल्डकॉन द्वारा पानी निकासी का उचित व्यवस्था नहीं करने से हल्की बारिश में ही मुख्य सड़क पर ही पानी जम जाती है. जिससे सड़क पर आगमन करने को बरसात के मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उधर वाहन चालकों का कहना है कि एन ए एचआई टोल टैक्स की वसूली तो करती है लेकिन बरसात के पूर्व पानी निकासी द्वार का सफाई करना चाहिए था. जिससे सड़क पर पानी जमा नहीं होता.

Advertisements

You missed