Spread the love

पूर्व विधायक कुणाल षडंगी की पहल से 16 दिव्यांगों का दिव्यांगता कार्ड हुआ अप्लाई, दिव्यांगो के चेहरे पर आई मुस्कान

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षडंगी की जनसेवा केंद्र के द्वारा एक बार फिर से समाजसेवा का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला है. इस दरमियान शनिवार को जनसेवा केंद्र की ओर से 16 दिव्यांगों को जमशेदपुर के खासमहल स्थित सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनके लंबे समय से लंबित दिव्यांगता कार्ड के लिए आवेदन किया गया.

Advertisements
Advertisements

इन दिव्यांगों का दिव्यांगता कार्ड नहीं बनने के कारण वे कई दिनों से परेशान थे. कुणाल षडंगी की जनसेवा केंद्र ने इनकी परेशानी को समझते हुए उन्हें अपने वाहन से अस्पताल लाकर इस प्रक्रिया को पूरा करवाया. दिव्यांग कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद सभी के चेहरे पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी. जिन लोगों ने दिव्यांगता कार्ड के लिए आवेदन किया, उनमें सोनीया बेहरा, पद्मलोचन पातर, भवानी शंकर बेरा, हितेश मंडल, राधा नायक, हरे कृष्ण पातर, मल्लय शॉ और आशुतोष पातर प्रमुख हैं.

गौरतलब है कि कुणाल षडंगी पूर्व में भी अपने जनसेवा केंद्र के माध्यम से लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुलझाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं. राशन कार्ड, आधार कार्ड जैसी आवश्यक सेवाओं को उपलब्ध कराने के साथ-साथ वे क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.

कुणाल षडंगी ने कहा कि जनसेवा का उद्देश्य सिर्फ मदद करना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है.

Advertisements

You missed