Spread the love

पत्रकारों ने प्रेस दिवस पर सीएम के नाम 9 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा…

दुमका:मौसम गुप्ता

Advertisements

ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह के नेतृत्व में दुमका जिले के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम दुमका के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है।राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारों ने उपायुक्त के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री से मांग की है कि विगत 10 वर्षों से पत्रकारों के खिलाफ दर्ज किए गए फर्जी मामलों की सीआईडी जांच कराई जाए, राज्य में पत्रकार साथियों पर अनुसंधान के नाम पर विभिन्न थाना में दर्ज लंबित मामलों को लेकर अनुसंधानकर्ताओं से स्पष्टीकरण भी पूछा जाए, राज्य में पत्रकार सम्मान सुरक्षा योजना लागू किया जाए, विभिन्न जिलों में फर्जी पत्रकार और चैनलों की जांच उस जिले के डीपीआरओ को सौंपा जाए।

पत्रकारों को मिलने वाली बीमा योजना के अनुदान राशि 90% कर योजना को शीघ्र लागू किया जाए, पत्रकारों को मिलने वाले एक्रीडेशन सुविधा पुनः बहाल की जाए, एक्रीडेशन कमेटी में हर जिले से एक बुजुर्ग पत्रकार को शामिल किया जाए ताकि सुविधा देने में हो रहे भेदभाव को समाप्त किया जा सके, राज्य में पत्रकार आयोग का गठन किया जाए, किसी भी पत्रकार पर दर्ज होने वाले मामले की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी से ही कराई जाए।राष्ट्रीय प्रेस दिवस के दिन दुमका के समाहरणालय में उपायुक्त से मिलने पहुंचे पत्रकारों ने लंबे समय तक इंतजार किया उसके बाद भी उपायुक्त बैठक में व्यस्त थे इसलिए पत्रकारों ने उनके पीए को मांग पत्र सौंपा।

इस प्रतिनिधिमंडल में दुमका जिला ग्रामीण महासचिव कुणाल कुमार शांतनु, विष्णु कुमार राय, आरनेश हेम्ब्रम, मुकेश कुमार दास, नितेश कुमार, वीरू कुमार दास, हाबिल हेंब्रम, सुशील कुमार झा, मारूफ हसन, रामजी साह, मौसम कुमार गुप्ता, संतोष सिंह, हारून मियां, सादिक हुसैन, विशु टूडू, कुमार विक्रम, निजाम अंसारी, दशरथ महतो प्रमंडल प्रभारी, संताल परगना प्रमंडल, पंकज कुमार दास, ललित पाल सहित काफी संख्या में पत्रकार शामिल थे।

Advertisements

You missed