जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया शिकारीपाड़ा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण,मतदान केंद्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (AMF) का भी किया अवलोकन…
लोकतंत्र के इस महा त्योहार मे सभी मतदाता भाग लें एवं राष्ट्र के लिए,राज्य के लिए व अपने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अपना वोट अवश्य दें – उपायुक्त…
दुमका:मौसम गुप्ता
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने मंगलवार को शिकारीपाड़ा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक निदेश दिए।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त सभी निदेशों का अक्षरस: पालन किया जाय।सभी मतदान केंद्र पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित कर लें।उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि अपने स्तर से मतदान केंद्र पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की जांच कर लें एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी करना सुनिश्चित करें ताकि मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 1 जून 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए पूरे जिले में मतदान किया जाना है।हर एक योग्य मतदाता अपने अपने मतदान केंद्र पहुँचे।पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर रैंप एवं व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी।
मतदताओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।कहा कि लोकतंत्र के इस महा त्योहार मे सभी मतदाता भाग लें एवं राष्ट्र के लिए,राज्य के लिए अपने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अपना वोट अवश्य दें।इस दौरान प्रखंड तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।