Spread the love

सीडब्ल्यूसी ने तीन अनाथ बालकों का आवासीय विद्यालय में करवाया नामांकन…

दुमका:मौसम गुप्ता

दुमका। बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) छह माह से अधिक समय से बालगृहों में रह रहे बालकों को उनके परिवारों में पुनःस्थापित करने में लगी है। मंगलवार को दो भाईयों को श्री अमड़ा में स्थित बालगृह से उनके चचेरे भाई को सौंप दिया गया। समिति द्वारा पहाड़िया समुदाय के इन दोनों अनाथ बालकों का सदर प्रखण्ड के कोरैया में खुले नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में नामांकन करवाया है।

माता-पिता के देहान्त के बाद दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तीन पहाड़िया बालक बाल कल्याण समिति के समक्ष 2021-22 में प्रस्तुत किये गये थे जिन्हें बालगृह में आवासित कर रखा गया था और वह स्थानीय विद्यालय में अध्ययनरत थे। इनमें से एक भाई का समिति ने कुछ माह पूर्व ही इसी विद्यालय में नामांकन करवाते हुए उसे परिवार में पुनःस्थापित कर दिया था।

अब तीनों भाई इसी विद्यालय में रहकर अध्ययन करेंगे और अवकाश होने पर अपने घर जाया करेंगे। मंगलवार को बालगृह के प्रभारी संजु कुमार ने दोनों बालकों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। इनमें से बड़ा भाई 2021 से और छोटा भाई 2022 से बालगृह में आवासित था। समिति के सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डा राज कुमार उपाध्याय एवं नुतन बाला ने इस मामले की सुनवायी करते हुए दोनों बालकों को उसके चचेरे चाचा को सौंप दिया।

इससे पूर्व सोमवार को भी समिति ने एक 11 वर्षीय बालक को बालगृह से उसके फुफा को सौंप दिया। रामगढ़ थना क्षेत्र का यह अनाथ बालक भी वर्ष 2021 से बालगृह में रह रहा था। समिति ने उसका भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में नामांकन करवाया है।

Advertisements

You missed