Spread the love

दुमका : जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त ने रसिकपुर के मतदाताओं के बीच किया मतदाता सूचना पर्ची का वितरण…

दुमका ब्यूरो रिपोर्ट

Advertisements

लोकसभा निर्वाचन 2024 में 02 दुमका (अ.ज.जा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु आगामी 1 जून को मतदान किया जाना है।इस संदर्भ में दुमका प्रखंड के रसिकपुर क्षेत्र में जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने मतदाताओं के बीच मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण किया।उन्होंने सभी बीएलओ को निदेश दिया है कि मतदाता सूचना पर्ची हर एक मतदाताओं तक पहुँचे, इसे सुनिश्चित करें।मतदाता सूचना पर्ची मतदाताओं के घर तक पहुचायी जाय तथा मतदाता या मतदाताओं के परिवार के सदस्यों को ही पर्ची दें।

जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने मतदाताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए भी प्रेरित किया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाएं।
मतदाता सूचना पर्ची में मतदाता का नाम, मतदान केंद्र और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध हैं, जिससे मतदाताओं को मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।1 जून को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित हो सके।

Advertisements

You missed