Spread the love

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन…

दुमका:मौसम गुप्ता

Advertisements
Advertisements

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज शनिवार को समाहरणालय परिसर के बाहर,गांधी मैदान के समीप की दीवारों पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों,महाविद्यालयों तथा आम नागरिकों के 41 प्रतिभागियों ने अपनी चित्रकला का प्रदर्शन करते हुए मतदाता जागरूकता की थीम पर आधारित चित्र बनाए।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदान करने को लेकर संदेश दिया गया और मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसमें मुख्य रूप से मतदान की तिथि, मतदान की महत्वता,मतदान का समय इत्यादि की जानकारी दी गई। इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को समाहरणालय सभागार बुलाया। उन्होंने कहा कि आप लोगों में काफी प्रतिभाएं हैं।आप लोगों द्वारा मतदाता को मतदान करने के लिए बनाए गए पेंटिंग प्रशंसनीय है।

दुमका में 01 जून को मतदान है।अधिक से अधिक लोगों के पास मतदान दिवस के संदेश को पहुंचाएं।उन्होंने कहा कि आप अपने आसपास के लोगो को मताधिकार के महत्व को बताएं।
सभी प्रतिभागियों की पेंटिंग देखने के उपरांत किए गए मार्किंग के अनुसार उन्हें  प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।नौमित कुमार एंड ग्रुप को प्रथम, मयंक झा को द्वितीय तथा खुशी पांडे एंड टीम को तृतीय पुरस्कार मिला।

Advertisements

You missed