Spread the love

भाजपा युवा मोर्चा दुमका द्वारा आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक सपन्न,मोदी के 9 वर्ष पुरे होने पर चलाया जा रहा है महा जनसंर्पक अभियान, युवा मोर्चा मंडल स्तर पर नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन का निर्णय…

 

( 7 से 10 जून तक करेगी नव मतदाता सम्मेलन, 10 से 20 जून तक विकास तीर्थ बाइक रैली एवं 19 से 21 जून के बीच लाभार्थी सम्मेलन तथा 25 जून को ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन )

 

संवाददाता:- मौसम कुमार गुप्ता, दुमका (झारखंड)

भाजपा युवा मोर्चा दुमका जिला कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष रुपेश कुमार मंडल की अध्यक्षता में दुमका स्थित भाजपा कार्यालय में आहूत की गई, बैठक में युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे , एवं जिला संगठन प्रभारी राजेश यादव तथा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, पूर्व मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी, भाजपा के जिला महामंत्री विवेकानंद राय , अमिता रक्षित बतौर अतिथि मौजूद थे।

बैठक को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे ने कहां प्रदेश द्वारा निर्देशित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की भी भागीदारी सुनिश्चित की गई है जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मंडल स्तर पर नव मतदाता सम्मेलन 7 से 10 जून तक करेगी, 10 से 20 जून तक विकास तीर्थ बाइक रैली एवं 19 से 21 जून के बीच लाभार्थी सम्मेलन तथा 25 जून को ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

पूर्व मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी ने कहां मोर्चा पार्टी की रीढ़ है ,युवा जो कर सकता वह कोई नहीं कर सकता है, 2024 में फिर केंद्र मे मोदी जी की सरकार बनानी है इसी संकल्प के साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट जाएं। अगर भारतीय जनता पार्टी कमजोर होगी तो देश कमजोर होगा ऐसे ऐसे में युवाओं से आग्रह है कि पार्टी को मजबूत करने में अपनी सहभागिता निभाएं। प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में असीम शक्तियां छिपी है, जरूरत है उन शक्तियों को जागरूक करने की।

भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार मंडल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की सरकार के 9 वर्ष पूरे हो चुके हैं देश हित में लाई गई योजनाओं को हर घर तक पहुंचाना हम सब युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का उद्देश्य है और होना भी चाहिए तथा इस कार्य के लिए दुमका जिला युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपनी भागीदारी निभा रही है।

बैठक में युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अक्षय यादव, दर्शन हेंब्रोम, अभिजीत कुमार ,जिला महामंत्री अमन राज, नवनीत कश्यप, जिला मंत्री मनीष कुमार वासुदेव झा, मणिलाल गिरी, कोषाध्यक्ष अंकित केसरी, सह कोषाध्यक्ष दुर्योधन यादव, मीडिया प्रभारी दीप्तांशु कोचगवे, वरुण मंडल, सोशल मीडिया प्रभारी गोपीनाथ दत्ता, चंदन यादव, आईटी सेल संयोजक रमेश मंडल, शिवेंद्र जयसवाल, अविनाश कुमार, कार्यक्रम समन्वयक पंकज झा, जिला कार्यसमिति सदस्य गौतम झा, सुनील हेंब्रम ,कुणाल कुमार मांझी, संतोष पाल, अशोक कुमार मंडल ,सुभाष राय ,संतोष कुमार, गौतम यादव ,प्रशांत सिंह ,

राखीशल मरांडी ,रामलाल , अविनाश सोरेन ,म मुन्ना भगत, संतोष सोरेन, सिल्वानस मुर्मू ,चेतन मरांडी एवं मंडलो के अध्यक्ष अशोक शर्मा, दिनेश कापरी, संदीप कुमार ,पप्पू सिंह ,उपेंद्र कुमार शर्मा ,शक्ति दर्वे ,सरोज यादव ,अमित कुमार ,अभिजीत कुमार, विकास भगत, गणेश दास, मनोज कुमार, धर्मराज मंडल, पंकज झा, साधीन लोहार, सूरज पाल तथा मंडल के महामंत्री पवन यादव, प्रियरंजन, अमित कुमार, पंकज कुमार यादव, नीमाए मंडल, आदित्य सिंह, राजकिशोर मांझी ,मिथुन, मनीष कुमार सिंह, शिवम कुमार भगत, नवल किशोर पांडे, विशाल कुमार, श्रीकांत राय, निशिकांत गुप्ता, जनार्दन भंडारी, पूरन चंद सेन, कंचन कुमार दास मौजूद थे।
मंच का संचालन जिला महामंत्री अमन राज ने किया और समापन की घोषणा जिला उपाध्यक्ष दर्शन हेम्ब्रम ने किया ।

Advertisements

You missed