दुमका उपायुक्त ने रोड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की…
हिट एंड रन मामलें में जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान का दिया निर्देश…
दुमका /झारखंड:अक्षय कुमार मिश्रा
दुमका:उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में रोड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए गए निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की एवं कई आवश्यक निदेश दिया। बैठक में जानकारी दी गई थी जिले में चिन्हित सभी ब्लैक स्पॉट समाप्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेक नागरिक का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि हिट एंड रन से संबंधित सभी मामलों में मुआवजा का भुगतान नियमानुसार ढंग से जल्द से जल्द करें।सभी थाना से समन्वय स्थापित करते हुए हिट एंड रन से संबंधित मामलों की जानकारी प्राप्त करें।बैठक में जानकारी दी गयी कि 52 कार्यदिवस में कुल 287 दो पहिया वाहन के हेलमेट चेकिंग की गयी साथ ही 3150 वाहनों के ओवरलोडिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जिनमें 63 वाहन ओवरलोड पाए गए।इस तरह कुल लगभग 4,38,271 रुपये की राशि वसूली की गयी।
उपायुक्त ने निदेश दिया कि सभी थाना में ब्रेथ एनालाईज़र उपलब्ध कराया जाय।कहा कि ब्रेथ एनालाईज़र के माध्यम से सभी प्रकार के वाहन चालकों की जांच की जाय।बैठक में पुलिस अधीक्षक,अनुमंडल पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।