दुर्गा पूजा को लेकर उपायुक्त व एसपी ने शांति समिति के साथ बैठक कर दिये निर्देश …
डीजे पर पुर्ण प्रतिबंध रहेगा बजने पर होगी कार्रवाई …
दुमका /झारखंड: अक्षय कुमार मिश्रा
दुमका:दुर्गापूजा त्योहार के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्थासंधारण के मद्देनजर दुमका उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे एवं पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने शांति समिति की बैठक कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। दुर्गापूजा त्योहार के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर आज इंडोर स्टेडियम दुमका में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। उपायुक्त ने इसी प्रकार आगे भी विधि व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन को सहयोग करने का अपील किया।
उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़े, यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो इसे जिला प्रशासन को साझा करें या स्थानीय प्रशासन अथवा थाना प्रभारी को सूचित करें जिससे समय रहते उन्हें रोका जा सके। इसके साथ ही उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए शहरी क्षेत्रों का रूट चार्ट बनाया गया है। जिसमे शहरी क्षेत्रों में बड़ी वाहनों पर सप्तमी से रोक रहेगी।
बड़ी वाहनों के परिचालन के लिए रिंग रोड का इस्तेमाल किया जायेगा। शहर के अधिकतम क्षेत्र में वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। जिन भी व्यापारी को बड़ी वाहन से बाजार क्षेत्र के अंदर समान मंगवाना है तो सप्तमी से पहले मंगवा ले। उन्होंने कहा सभी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए पूजा के दौरान बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण करें
उक्त जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में उपायुक्त द्वारा विभिन्न स्तर की तैयारी को लेकर उपस्थित प्रशासनिक पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल का निर्माण पूर्व से चिन्हित स्थलों पर ही कराया जाए। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया साइट पर भड़काऊ व अमर्यादित पोस्ट को नहीं करने की बात कही गई तथा विधिवत रूप से इसकी निगरानी करने को कहा। जिले के विभिन्न कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं नगर पंचायत को त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ से निबटने हेतु सुव्यवस्था कायम करने का निर्देश दिया गया।
शहरों में एवं जिले के विभिन्न पूजा स्थलों पर साफ सफाई कराने, कूड़ेदान की व्यवस्था कराने, लाइटनिंग की व्यवस्था एवं खराब पड़े सभी लाइट्स की मरमती करने संबंधी कई दिशा निर्देश दिए गयें। इसी प्रकार मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को त्योहारों के दौरान बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही गई।बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को त्योहार के दौरान अप्रिय घटनाओं से निबटने हेतु समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया।
साथ ही पूजा पंडालों में तथा विसर्जन स्थलों पर भी प्राथमिक उपचार जैसे आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की बात कही गई। मूर्ति विसर्जन जुलूस के मार्गों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों और विवादस्पद क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति किये जाने का भी निर्देश दिया। कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र अंतर्गत पंडाल के लोगो के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बना लेंगे।उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व अन्य सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए पूजा के दौरान बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण करेंगे।
आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार को संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।उपायुक्त ने थाना प्रभारियों को जिला के संवेदनशील जगहों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। साथ ही स्थानीय लोगों से लगातार संपर्क बनाये रखते हुए सघन गश्ती और चेकिंग करने का निर्देश दिया है। पूजा स्थलों तक जाने वाले रास्तों पर समुचित ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़-भाड़ वाले पंडालों के निकट रौशनीयुक्त और सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने सभी पंडाल समितियों से कहा कि 10 बजे रात्रि तक ही भक्तिमय गीत बजाए।इसी क्रम में उपस्थित लोगों से उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी टॉल फ्री नंबर 18003452789″ के माध्यम से आने वाले 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक 24×7 दुर्गा पूजा के दौरान प्राप्त शिकायतों का निवारण किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार द्वारा बताया गया कि त्योहारों के दौरान पूरे शहर एवं जिले के हर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने अगलगी जैसे अप्रिय घटनाओं से बचने हेतु पूजा समिति के सदस्यों समुचित पानी एवं बालू आदि की व्यवस्था करने को कहा।
सभी पंडालों में सीसीटीवी अधिष्ठापीत करने को कहा, इसके अलावा पूरे शहर की निगरानी सीसीटीवी कंट्रोल रूम से की जा रही है। साथ ही अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी को भी इस प्रकार के अप्रिय घटनाओं से बचने हेतु पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार रहने हेतु निदेशित किया गया। उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को पूजा पंडाल के सदस्यों को अपने-अपने पूजा स्थलों पर भौतिक निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया।
सभी पूजा पंडालों के सदस्यों एवं वॉलिंटियर्स को अपने-अपने पहचान हेतु आईकार्ड बनवा कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा गया।मौके पर उपस्थित सभी लोगों को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई एवं इसे हर्षो-उल्लास, आपसी सहयोग एवं सुरक्षित तरीके से मनाने की अपील की गई।
बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए शांति समिति के गणमान्य नागरिकों से उनके क्षेत्र में हो रहे दुर्गा पूजा के संबंध में जानकारी ली गई थी। अधिकांश नागरिकों द्वारा बताया गया कि उनके प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से आपस में मिलकर हर्सोल्लास के साथ एक दूसरे का त्यौहार मनाते हैं एवं किसी भी प्रकार की हमारे बीच आपसी द्वेष या तनाव का माहौल नहीं है।
बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक सदर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, प्रखंड एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि, शांति समिति के गणमान्य सदस्य,सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य उपस्थित थे।