नगर परिषद दुमका के द्वारा दुर्गा पूजा के पूर्व सभी स्थानों में साफ सफाई की जाएगी…
दुमका:मौसम गुप्ता
नगर परिषद दुमका के द्वारा दुर्गा पूजा के पूर्व यज्ञ मैदान, टीन बाजार चौक, बाबू पाड़ा, न्यू बाबू पाड़ा जेसीबी ट्रैक्टर एवं मजदूर के द्वारा साफ सफाई की गई और लगातार दुर्गा पूजा के पूर्व सभी स्थानों में साफ सफाई की जाएगी। नगर परिषद प्रशासक शीतांषु खलखो ने कहा दुमका को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सभी दुमका जनता वासियों का सहयोग से दुमका स्वच्छ और सुंदर बनेगाऔर इसके लिए हम सब मिलकर दुमका को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करें। विभिन्न स्थानों पर श्रमदान कर साफ सफाई की गई।
जैसे की धर्मशाला मंदिर परिस, टीन बाजार चौक , शिवा पहाड़ मंदिर परिसर, मारवाड़ी चौक ,वीर कुंवर सिंह श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सिटी मैनेजर सुमित प्रशांत सोरेन, नगर परिषद लेखपाल राजेंद्र रविदास नगर परिषद दुमका ब्रांड एंबेसडर जतिन कुमार, मुन्ना कुमार, रोहित कुमार मौजूद थे।
