Spread the love

शरद पूर्णिमा की अवसर पर बाबा बासुकीनाथ धाम में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़…

जरमुंडी/दुमका:-मौसम गुप्ता 

Advertisements
Advertisements

झारखंड के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर शिव भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली शिवा भक्तों के भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन एवं जरमुंडी पुलिस प्रशासन के सुरक्षाकर्मी तैनात रहे. ताकि बाबा बासुकीनाथ मंदिर आने वाले शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो और वे उन्हें सुगमता के साथ नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक करवा सकें.


शरद पूर्णिमा के महत्व के बारे में बताते हुए पंडा मुन्ना गोस्वामी ने कहा कि वैसे तो हर माह एक पूर्णिमा तिथि पड़ती है. लेकिन शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व है.मान्यताओं अनुसार, शरद पूर्णिमा का व्रत रखने के बाद पूर्ण रात्रि देवी लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से धन समस्याओं का अंत होता है और धन तथा वैभव की प्राप्ति होती है.पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, इसी दिन मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था इसलिए धन प्राप्ति के लिए भी ये तिथि सबसे उत्तम मानी जाती है.

Advertisements

You missed