Spread the love

दुमका – जामा थाना क्षेत्र के निश्चितपुर पुल के समीप दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौत,दो घायल …

रिपोर्ट : मौसम गुप्ता

दुमका ‌: जामा थाना क्षेत्र के दुमका-फतेहपुर मुख्य मार्ग निश्चितपुर पुल के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैलर ने बाईक सवार तीन युवकों को रौंद दिया| घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई|जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए|

सचना मिलते ही जामा थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक एवं घायलों को‌ फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका लाया । मृतक की पहचान सुहेमशल मुर्म एवं एक अन्य दोनों मसलिया थाना क्षेत्र के मडरायडीह गांव के बताए जा रहे है| प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईक सवार तीनों युवक दुमका से अपने घर मसलिया जा रहे थे वही ट्रेलर फतेहपुर से दुमका की और आ रहीं थीं ।

 

इसी दौरान निश्चित पुर पुल के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर में एक युवक की ट्रेलर के नीचे आ जाने से दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई । तत्पश्चात् जामा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुमका लाया। मामले में जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मौके से फरार ट्रेलर का पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेलर दुमका की ओर फरार हो गया । तीनों युवक मसलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

Advertisements