Spread the love

दुमका पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,तेल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दुमका: मौसम गुप्ता 

Advertisements
Advertisements

जामा थाना पुलिस ने रविवार को जामा प्रखंड क्षेत्र के कटनिया लाइन होटल के पास से सड़क किनारे खड़े वाहनों से तेल चोरी करने के मामले में तीन चोर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। तीनो को जामा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते काफी दिनों से जामा थाना पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि जामा थाना अन्तर्गत रोड किनारे बने लाईन होटलों से तथा होटल के बगल में खड़ी गाडी के टंकी से तेल चोरी किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ सम्पर्क स्थापित कर आवश्यक कारवाई हेतु योजना बनाई गई। जिसमें वरीय पदाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि रात्री गश्ती के क्रम में लाईन होटलों में खड़े वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जाए एवं होटलों के अगल-बगल लगे मोटरसाईकिल एवं छोटी वाहनों की गहन रूप से जाँच पड़ताल की जाय। इसी क्रम में जामा थाना पुलिस ने शनिवार की रात हंसडीहा पुलिस के साथ टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया ।रात्री 02.10 बजे गश्ती के क्रम में जैसे ही पुलिस बल कटनिया शनी होटल के पास पहुंची तो देखा कि तीन व्यक्ति होटल के बगल में रोड किनारे लगे वाहन की टंकी से तेल निकालने का प्रयास कर रहे हैं |पुलिस गाड़ी को देखते ही तीनों व्यक्ति बगल में खड़ी की गई गाड़ी से भागने लगे।

इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी |वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुशार उक्त भाग रहे वाहन का गश्ती दल के द्वारा पीछा किया। भागने के क्रम में तेल चोरी कर भाग रही कार नं0 UP 24AA 2006 ने दुमका भागलपुर मुख्य सड़क पर ग्राम परखैता के सामने रोड के किनारे पुल के गार्डवाल में टक्कर मार दी |जिस पर सवार व्यक्ति गाड़ी से कुदकर भागने लगे, जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पुछने पर मो0 अब्दुल बहीद उम्र 38 वर्ष पिता स्व० अब्दुल करीम सा० मिलक पिचौडा, थाना नवाबगंज (कोण्ड्राकोठी पुलिस चौकी) जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) मो0-7505309433, मो० जुबैर खान उम्र-26 वर्ष पिता सलीम खान ग्राम-जगतपुर, थाना बारादरी, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश),मो० नाजीम उम्र 27 वर्ष पिला-छोटे मिस्त्री ग्राम-खमरिया पुल, थाना जहानाबाद, जिला पिलीभीत (उत्तर प्रदेश) मो0-9058221921 बताया एवं तेल चोरी करने की बात एवं तेल चोरी करने का सामान कार में रखने की बात स्वीकार की। जिसे स्वतंत्र गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया एवं तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में जामा थाना कांड संख्या 80/24, दिनांक-29.09.24, धारा-303(2)/62/3(5) BNS अंकित किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तीन स्मार्ट फोन,गाडी टंकी से तेल निकालने वाला दो पाईप,प्लास्टिक जरकीन (डब्बा) 6 पीस ,एक ब्लू रंग का पिलास,पैचकस तीन बडा एक छोटा, एक रिच 8-9 नंबर का, होंडा अमेज कार सं0- UP 24AA 2006, इंजन नं0-N15A14003302, चेचिस नं0-MAKDF25CCGN2 00961 बरामद किया गया है।

छापेमारी टीम में पु०अ०नि० अजीत कुमार, थाना प्रभारी जामा, पु०अ०नि० प्रकाश कुमार सिंह, थाना प्रभारी हँसडीहा, स०अ०नि० कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा, जामा थाना , पु०अ०नि० शिवजी सिंह, हँसडीहा थाना, टीम में जामा एवं हँसडीहा थाना गश्ती दल शामिल थे।

Advertisements

You missed