सामाजिक कार्यकर्ता जतिन कुमार ने कहा कि जीएससी के जेपीएससी पेपर लीक होने से एकबार फिर झारखंड के होनहार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़…
दुमका:मौसम गुप्ता
Advertisements
Advertisements
सामाजिक कार्यकर्ता जतिन कुमार ने कहा कि जीएससी के जेपीएससी पेपर लीक होने से फिर एकबार झारखंड के होनहार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर दिया।जिस प्रकार से छात्रों सालभर मेहनत करते है,कोचिंग जाते है,परीक्षा का तैयारी करते है और फिर सरकार द्वारा परीक्षा का पेपर लीक कराया जाता है, ये अत्यंत शर्मनाक है।
अब जेपीएससी को झारखंड पब्लिक स्कैम कमिश्नन बना कर रखा दिया चम्पई सरकार ने।जिस प्रकार से जेपीएससी का पेपर लीक की वीडियो सामने आया है। सरकार से विनती है की दोषियों पर कार्रवाई की जाए।