Spread the love

समाजसेवी जतीन कुमार और थाना प्रभारी सुजीत कुमार उरांव ने संयुक्त रूप से थाना परिसर में सैंकड़ों पेड़ लगा…

संवाददाता:- मौसम कुमार गुप्ता ,दुमका (झारखंड)

गुरुवार को वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के थाना प्रभारी सुजीत कुमार उरांव के नेतृत्व में जतीन कुमार सामाजिक कार्यकर्ता के सहयोग से थाना में पेड़ लगाया गया जिसमें छायादार और फलदार पौधे रोपे गए। इस मौके पर थाना प्रभारी सुजीत कुमार उरांव ने कहा कि वृक्षों का जीवन में बड़ा महत्व होता है,

वृक्षों से जहां हमें स्वच्छ हवा और प्राण वायु मिलती है। वहीं पर्यावरण भी संतुलित होता है।, मौके पर एएसआई करमेला करकटा, निफा के प्रदेश सचिव जतिन कुमार, समाजिक कार्यकर्ता मनीष यादव, रमेश मंडल, मनी टुडू आदि उपस्थित थे।

You missed