दुमका:युवा दलित नेता अमन राज ने दुमका में बने झारखंड का सबसे लंबा पुल का नाम बदलकर अमर शाहिद बिरजी मिर्धा करने की मांग की…
दुमका:मौसम गुप्ता
संथाल परगना अनुसूचित जाति समुदाय के दलित नेता अमन राज के नेतृत्व में दुमका में बने झारखंड के सबसे लंबे पुल का नामकरण अमर शाहिद बिरजी मिर्धा के नाम पर महामहिम राज्यपाल झारखंड सरकार को दुमका उपयुक्त के द्वारा ज्ञापन सौंपा।
दलित युवा नेता अमन राज ने कहा कि झारखंड की उप राजधानी दुमका स्थित झारखंड के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने विगत 30 अक्टूबर 2023 को किया है साथ ही उन्होंने पुल का नामकरण अपने पिता श्री शिबू सोरेन जी के नाम पर शिबू सोरेन ब्रिज रखने का प्रस्ताव को सार्वजनिक सहमति प्रदान की है जो परिवारवाद का घोर घोतक है ।
आगे जानकारी देते हुए श्री राज ने कहा कि ऐसे कई अदृश्य वीर सहित संथाल परगना की धरती में है जिनके नाम से आज तक किसी स्मारक का नामकरण नहीं हुआ है ना ही यूनिवर्सिटी या पुस्तकालय बना है ऐसा ही एक नाम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बिरजी मिर्धा जी का है जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में अपने पति हरिहर मिर्धा के साथ कंधे से कंधे मिलाकर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संथाल परगना क्षेत्र से उलगुलान किया था और अमर शहीद बिरजी मिर्धा 28 अगस्त 1942 को अंग्रेजी हुकूमत से लड़ते हुए अंग्रेजों की गोली खाकर वीरगति को प्राप्त हुई थी। अनुसूचित जाति समाज के द्वारा यह मांग देश के महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार, और देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार से या मांग की है कि स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बिरजी मिर्धा जी के नाम से दुमका में बने झारखंड का सबसे लंबा पुल का नामकरण अमर शहीद बिरजी मिर्धा सेतु हो।
इस ज्ञापन प्रस्ताव कर लेकर अनुसूचित समुदाय के सोनू कुमार ,मिर्धा गौतम कुमार शर्मा , रंजीत मिर्धा, संजीत कुमार मिर्धाविवेक कुमार, पिंकू दास, नयन मिर्धा कुमार ,चंदन कुमार रजक ,मनीष कुमार मिर्धा ,ललन कुमार मिर्धा ,इंद्रदेव कुमार दास ,सौरभ कुमार पासवान, गणेश दास ,संजय कुमार मिर्धा ,अमर कुमार, राहुल कुमार ,अक्षय कुमार, नित्यानंद मंडल, संजय कुमार ,अजय मिर्धा ,चंदन दास, करण कुमार,अमर प्रकाश मेहरा, दिनेश कुमार ,प्रभु दास, अमित कुमार, राजकुमार मिर्धा ,रंजन कुमार दास, नित्यानंद दास, छोटू कुमार दास, नंदलाल दास, अभिषेक दास ,मिथुन मिर्धा ,बिट्टू दास ,अरुण दास ,छोटेलाल मिर्धा ,सिंटू कुमार, जितेंद्र कुमार,सोनू दास,विकास रजक, चंदन दास,सौरभ मिर्धा, नंदन दास, सुमित, सुनील कुमार मिर्धा, मुकेश कुमार, सुनील कुमार मिर्धा, रविदास, सिंटू कुमार ,कुमुद दास, प्रेम मेहरा ,मिलन कुमार ,दिनेश दास, हिम्मत दास, बच्चन कुमार रजवार,निर्मल कुमार, नितेश कुमार दास, गुलशन दास, सौरभ कुमार पासवान, दीपक कुमार मिर्धा,अभिषेक मिर्धा ,अमर कुमार मिर्धा, चंदन रजक, गोपाल रजक, अजय मिर्धा, चंदन दास, विकास कुमार दास, शिवम कुमार रजक, सैकड़ो की संख्या में युवा उपस्थित थे।