
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले में हुआ एसबीयू के आठ विद्यार्थियों का चयन
राँची । अमेरिका के शीर्षस्थ विश्वविद्यालयों में शुमार यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले में सरला बिरला विश्वविद्यालय के आठ विद्यार्थियों का ‘स्टडी अब्रॉड कार्यक्रम’ के तहत् अध्ययन के लिए चयन हुआ है। इन विद्यार्थियों में भावना आनंद, आकांक्षा रानी, हर्ष गुप्ता, शशांक पांडेय, सौंदर्या, भैया आयुष सिन्हा, साहिबा खान एवं श्रुति साव के नाम सम्मिलित हैं।
वर्ष 2022 में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले में बर्कले यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल स्टडी प्रोग्राम के निदेशक प्रो. ट्रौंड पीटरसन एवं सरला बिरला विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति प्रो. गोपाल पाठक (वर्तमान महानिदेशक) के बीच हुए शैक्षणिक करार के तहत अब उक्त छात्रों को वृहत् शैक्षणिक परिवेश में पठन-पाठन का अवसर मिल सकेगा। साथ ही उन्हें नवीनतम और शोधपरक जानकारियां भी उपलब्ध हो पाएंगी। राज्य के शैक्षणिक जगत के लिए भी यह हर्ष का विषय है।
एसबीयू के विद्यार्थियों के चयन पर विवि की कुलाधिपति जयश्री मोहता, प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, विवि के शासी निकाय के सदस्य अनंत जाटिया, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
