सरायकेला विद्युत विभाग द्वारा तार मरम्मती को लेकर फिटर नंबर 6 में कल पांच घण्टे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी…
बता दें कि रविवार के दिन बिजली तार के ऊपर डालियां लटकी हुई हैं वैसे पेड़ की कटाई-छटाई करते हुए तारों को दुरुस्त किया जाएगा साथ ही विद्युत विभाग द्वारा एबी स्विच लगाया जाएगा ताकि लाइन दुरुस्त रहे।इसके लेकर विद्युत आपूर्ति 5 घण्टे बाधित रहेगी ।वहीं सरायकेला एसडीओ और सरायकेला जेई ने जानकारी देते हुए बताया कि कल फिटर 6 अंतर्गत आने वाले इलाकेजैसे कांड्रा, गम्हरिया, रापचा, पिंड्राबेड़ा, हुदू, डुमरा, गिद्धीबेड़ा, रघुनाथपुर आदि इलाकोंमें बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
वहीं सरायकेला विद्युत विभाग ने इस कार्य अवधि के पूर्व विद्युत संबंधित कार्य एवं जल संग्रह कर लेने का आग्रह किया है। बिजली के तार पेड़ के संपर्क में आने से परेशानी खड़ा करते है। कई बार जानमाल तक के खतरे होते है उसे देख कर मरम्मती का कार्य किया जा रहा है
