Spread the love

 

जामुआ गांव में  हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है…

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह

चाकुलिया प्रखंड के जामुआ पंचायत स्थित जामुआ गांव में विगत रात्रि हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान हाथी राजाबासा जंगल से निकल कर हाथियों ने जमुआ पंचायत सचिवालय और आयुष्मान आरोग्य मंदिर के गेट को तोड़ दिया. इसके उपरांत हाथियों ने गांव के गोरा चंद मुंडा के घर में लगे लौकी से लदा पौधा की मचान को तोड़ दिया. इसके उपरांत बगल में दीवार को तोड़ा और घर में रखे धान को भी खाने का प्रयास किया. लेकिन घर के जिस कमरे में धान था उसी कमरे में गोरा चंद मुर्मू की पत्नी सोमवारी मुंडा अपने पुत्र के साथ सो रही थी.

हाथी को देख दोनों कमरे के कोने में दुबके रहे. उसके बाद एक हाथी गांव के रूपचंद मुंडा के घर का टाली तोड़ा जिसके बाद कमरे की दीवार को तोड़ दिया जिसके बाद शूंढ़ से धान की बोरी को बाहर निकाला और चार बोरा धान को खा लिया. इस संबंध में रूपचंद मुंडा ने बताया की हाथी ने जिस कमरे की दीवार को तोड़ा उस कमरे में उसका बेटा कमल मुंडा और बहु मोगली मुंडा सो रहे थे. हाथी को देख वे घर से भाग निकले और दुबक कर अपनी जान बचाई. उसके बाद हाथी ने गांव के ही अनिल मुंडा के बागान में लगे आलू, बैंगन और लौकी की फसल को खाया और पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर दिया. जमुआ गांव में उपद्रव मचाने के बाद हाथी जमुआ गांव के धानसुला टोला पहुंचे.

यहां एक हाथी ने बैद्यनाथ मुर्मू के घर को तोड़कर घर में रखे दो क्विंटल गेहूं को खाया और गेहूं के बोरे को लेकर जंगल की ओर चला गया. हाथी ने उसी टोला के सुकुमार मुर्मू के घर का अल्बेस्टस को भी तोड़ दिया. इसकी सूचना पाकर वनरक्षी भादु राम सोरेन जमुआ गांव पहुंचकर क्षतिपूर्ति का जायजा लिया. वे क्षतिपूर्ति राशि के लिए प्रभावित परिवारों को फार्म उपलब्ध कराया और विभाग द्वारा मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया.

Advertisements

You missed