10 दिवसीय एफएलसीआर प्रशिक्षण का शुभारंभ, पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की पहल
सरायकेला (संजय मिश्रा) पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरायकेला के तत्वाधान 10 दिवसीय एफएलसीआर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेंद्र जारिका एवं संस्थान की निदेशक निशा रानी किरो ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर प्रशिक्षकों की उपस्थिति में संस्थान की निदेशक ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान जीवन जीने के संबंध में सिखाया जाएगा। साथ ही किसी भी संगठन के संचालन इस संबंध में जानकारी दी जाएगी। मौके पर संस्थान के शैलेंद्र गोप, गोविंद कुमार राय, दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त एवं द्रौपदी महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements