जमशेदपुर अंचल कार्यालय द्वारा कराया गया बड़े पैमाने पर अतिक्रमण मुक्त…
जमशेदपुर : ए के मिश्र/ जमशेदपुर अंचल कार्यालय के मौजा खाकदीपा, खाता न 329 खेसरा न 508 में कुल 16 अतिक्रमण मुक्त किया गया। JPLE case no 111 22-23 के तहत अंचल कार्यालय से अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश पारित किया गया था ।
जिसके अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी जमशेदपुर कार्यालय से अमित कुमार श्रीवास्तव वरीय दंडाधिकारी, हिम्मत लाल महतो ,बिरकिशोर सिंहदेव एवम अन्य दो दंडाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर अतिक्रमण तोड़ने का आदेश निर्गत किया गया। कुल१६ अतिक्रमण की गई भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। वही दंडाधिकारी ने कहा इस तरह के अभियान लगता अभी चलते रहेंगे।
Related posts:
दुमका : दुमका एसपी महिला कॉलेज में कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार ने...
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीडीओ को दिया मतदाता सूचना पर्ची का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने क...
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा साइकिल अंतर्गत विभिन्न गांव नरसिंहपुर, बासुदेवपुर, मुक...
