Spread the love

चैंपियनशिप 2024-25′ के दूसरे दिन सातवें चक्र के खेल की समाप्ति

राँची । सरला बिरला विश्वविद्यालय में हो रहे ‘नेशनल रैपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप 2024-25’ के दूसरे दिन सातवें चक्र के खेल की समाप्ति के बाद जीएम इनियन पीए और जीएम राजा ऋत्विक शीर्ष पर, जबकि एजीएम विग्नेश बी, जीएम कार्तिक, जीएम प्रणेश एम, जीएम निखिल, आईएम कौस्तव कुंडू, जीएम नीलोत्पल दास दूसरे स्थान पर और आईएम हर्षवर्धन और आईएम आदित्य तृतीय स्थान पर रहे। सातवें चक्र के बाद जीएम इनियन पीए ने एजीएम विग्नेश बी को, जीएम ऋत्विक आर ने आईएम हर्षवर्धन को, जीएम के. वेंकटरमण ने आईएम आदित्य को, जीएम प्रणेश एम ने जीएम संबित पांडा को एवं जीएम निखिल ने जीएम नितिन को हराया। इस दौरान जीएम एल. आर. श्रीहरि एवं आईएम आरुण्यक घोष के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा।
इस अवसर पर आयोजन संयोजक मनीष कुमार, सचिव नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार समेत कई अधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। विवि के प्रतिकुलाधिपति  बिजय कुमार दलान  महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं  राज्यसभा सांसद सह मुख्य संरक्षक डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

You missed