Spread the love

एसबीयू में विशेषज्ञ वार्ता कार्यक्रम का  हुआ समापन

राँची/नामकुम । सरला बिरला विश्वविद्यालय में शुक्रवार “युवाओं में भावनात्मक और व्यावहारिक मुद्दों” पर विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता और उनके मनोवैज्ञानिक विकास को बढ़ावा देने के लिए था। इस अवसर पर प्रसिद्ध क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. भूमिका सच्चर मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित हुई।
अपने संबोधन में डॉ. भूमिका सच्चर ने उपस्थित श्रोताओं के समक्ष तनाव, अवसाद, सोशल मीडिया के प्रभाव और युवाओं की मानसिक चुनौतियों पर चर्चा की और उनके समाधान बताए। इसके बाद छात्र-छात्राओं और संकाय सदस्यों ने इंटरएक्टिव सत्र में भाग लिया, जहां उन्होंने डॉ. सच्चर  से मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित कई सवाल पूछे।  एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक एवं कुलपति प्रो.सी.जगनाथन की गरिमामयी उपस्थिति में विशेषज्ञ वार्ता कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर डॉ. वी सामंता , डॉ. आलोक कुमार, डॉ आर. के. सिंह,  अंजली मिश्रा एवं विवि के अन्यान्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे। विधि विभाग की प्रभारी सुश्री कोमल गुप्ता ने स्वागत एवं  राजीव रंजन ने धन्यवाद भाषण दिया।
विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति  बिजय कुमार दलान और  राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।