Spread the love

फर्जी कर्नल मनीष कुमार ठगी का आरोपी को किया गिरफ्तार
रांची स्थित लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस के सूचना के आधार पकड़ा गया,
दो से ढाई करोड़ रुपए कर चुका है ठगी,
राँची / नामकुम। लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस क झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में फर्जी कर्नल मनीष कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। रांची स्थित लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस के सूचना के आधार पर झारखंड पुलिस के सहयोग से मनीष कुमार को बोकारो के चास से गिरफ्तार किया गया है।
मनीष ने अब तक 50 से 60 युवकों से आर्मी में बहाली के नाम पर दो से ढाई करोड रुपए की ठगी कर चुका है।
मनीष के पास से पुलिस ने 9 एमएम का एयर गन,आर्मी के फर्जी दो आई कार्ड, रबर स्टैंप, कार में फर्जी  लोगो,सेना वर्दी लोगो के साथ पकड़ा गया है।
आप जानकारी के अनुसार मनीष पिछले 4 वर्षों से फर्जी कर्नल का वर्दी पहनकर युवाओं से भारती करने के नाम पर ठगी कर चुका है। जमशेदपुर  पुलिस मनीष को पकड़कर  पूछताछ कर रही है पूछताछ के पश्चात पुलिस प्रेस वार्ता करेगी।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…