Spread the love

राहुल पैलेस द्वारा मजदुर दिवस पर आयोजित किया गया रक्तदान शिविर, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में ग्रामीण रक्तदाता लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा, 65 यूनिट रक्त संग्रह किया गया ।

 

महिला रक्तदाता दानगी सोरेन व रिया पाल और पत्रकारों ने रक्तदान कर महिलाओं और पुरूषों को किया प्रेरित…

 

चांडिल (कल्याण पात्रा) चांडिल बाजार में स्थित होटल राहुल पैलेस के मालिक सुकराम हेम््रब्रम वर्तमान समय में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। बता दे कि झारखंड आंदोलकारी सह झामुमो के वरिष्ठ नेता होटल राहुल पैलेस के संचालक सुखराम हेंब्रम द्वारा चांडिल बाजार को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल संस्था का गठन कर सामाजिक स्तर पर विभिन्न क्षेत्र में समाजसेवा कर जनता के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहे है।

Advertisements
Advertisements

इस कड़ी में 2023 से एक कूड़ा दान वाहन निजी खर्च से प्रतिदिन सुबह शाम चलाते हैं। इसके साथ ही बीच बीच में बाजार के सड़कों को भी अपने संगठन के सदस्य के साथ मिलकर स्वयं झाड़ू लेकर साफ सफाई करते हैं और लोगों को अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

मजदूर दिवस पर रक्त शिविर का आयोजन…..

होटल राहुल पैलेस चांडिल द्वारा स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल संगठन के सहयोग से अब ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने के लिए 1 मई विश्व मजदुर दिवस के अवसर पर एम जी एम ब्लड सेंटर जमशेदपुर के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ समाजसेवी सुखराम हेंब्रम, रेड क्रॉस सोसाइटी के सक्रिय सदस्य सुधीर गोराई, चांडिल के मुखिया मनोहर सिंह, एम जी एम ब्लड सेंटर के डा0 विकास घोष, बुद्धेश्वर गोप, सुमंगल कुंडू, मधुर चंद्र हांसदा आदि द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

महिलाओं में भी रक्तदान महादान में उत्साह:

शिविर में महिला रक्तदाता दानगी सोरेन व रिया पाल ने रक्तदान कर महिलाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में कुल 65 यूनिट रक्त संग्रह किया है। शिविर के आयोजक होटल के संचालक सुखराम हेंब्रम ने कहा कि जरूरतमंदों को रक्त का अभाव नहीं होने दिया जाएगा। इसलिए अब हर साल ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कम से कम दो स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

आमलोगों को प्रोत्साहित करने में पत्रकारों ने भी किया रक्तदान:

आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों को रक्तदान की विशेषता को लेकर जनजागरण को लेकर कई पत्रकारो ने रक्त दान देकर एक बूंद रक्त का मूल्य बताया । पत्रकार विश्चरूप पाण्डा ने कहा की जीवन को रक्षित करने और लोगों को जीवन देने दोनों परिस्थिति में काम आता है इस लिए रक्तदान महादान में सभी वर्ग के लागों का अहम योगदान होना चाहिए….

इस अवसर पर एम जी एम ब्लड सेंटर के डा विकास घोष, संजय कुमार, राघव कुमार, हुस्न आरा, चांदनी परवीन, मोहलीन टोप्पो, सुधाकर सोरेन, राजेश जोशी, ओमप्रकाश, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed