Spread the love

इको फ्रेंडली पार्क भुरकुंडा में  लगी आग, जले दर्जनो पेड़, जिंदल के दमकल ने आग पर पाया काबू …

रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार)

सीसीएल और भारत सरकार के पर्यावरण विभाग के सहयोग से संगम खदान भुरकुंडा पर बने इको फ्रेंडली पार्क में गुरूवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने से सखुआ, बांस, आम, घास सहित दर्जनो पेड़ जल गए। स्थानीय लोगों और जिंदल दमकल के सहयोग से आग पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया गया। बताते चलें कि पूर्व में भुरकुंडा कोलियरी के संगम खदान में लगी आग को बुझाने और वातारण में फैल रहे प्रदुषण को रोकने के लिये सीसीएल और भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान मंे पार्क बनाने की योजना पर कार्य किया गया था। इको फ्रेंडली पार्क में विशेष तरह का घास, सहित सैंकड़ो फलदार और छायादार पौधे लगाये गये थें।

You missed