Spread the love

हादसों की सुबह :

दो घंटे के भीतर घटी चार सड़क दुर्घटना में पांच लोग हुए घायल; तीन को किया गया रेफर…

सरायकेला Saraikela : सरायकेला में बुधवार की सुबह सरायकेला थाना अंतर्गत दो घंटे के भीतर घटी अलग-अलग चार सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला के सदर अस्पताल लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने तीन घायल को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया जबकि दो घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पहली घटना सुबह तकरीबन 6:30 बजे घटी।

Advertisements

जब सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर कांकड़ा मोड़ के समीप रोड किनारे खड़े वाहन में स्कूटी के पीछे से टकरा जाने के कारण स्कूटी सवार उज्ज्वलपुर निवासी 40 वर्षीय विनोद नायक गंभीर रूप से घायल हो गया. वह अपने ससुराल श्रीरामपुर जा रहा था जब यह घटना घटी. घटना में विनोद नायक के सिर पर चोट आई है. दूसरी घटना लगभग 7 बजे सुबह घटी. जहां स्कूल जाने के दौरान मोहितपुर निवासी 40 वर्षीया शिक्षिका स्नेहलता मंजू मुंडा स्कूटी के अनियंत्रित हो जाने से गिरकर घायल हो गई. घटना में शिक्षिका के बाई हाथ की हड्डी टूट गई है. चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए शिक्षिका को एमजीएम रेफर कर दिया. घायल शिक्षिका उमवि महादेवपुर में कार्यरत हैं. तीसरी घटना सुबह तकरीबन 9 बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार निमाईडीह निवासी 45 वर्षीय उज्ज्वल सरदार आम बेचने के लिए अपनी टीवीएस मोपेड से जयराम चंद्रपुर गये थे.

वापसी के दौरान चाडरी डूंगरी के समीप रोड क्रॉस करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया है. घटना में उज्ज्वल सरदार के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई. चौथी घटना सुबह तकरीबन 9:30 बजे की है. जिसमे सरायकेला नेंगटासाई मार्ग पर बड़ा कांकड़ा मोड़ के समीप घटी सड़क दुर्घटना में दो बाईक के आमने सामने की टक्कर हो जाने से बाईक सवार दम्पत्ति 55 वर्षीय विजय रूईदास और 50 वर्षीया शिवानी रूईदास गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि दूसरा बाईक सवार मौके से फरार हो गया.

घटना के बाद घायल दंपत्ति को रोड एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने पति विजय रूईदास को एमजीएम रेफर कर दिया. घटना में उनके पैर की हड्डी टूट गई. जबकि पत्नी शिवानी रूईदास को हल्की चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार कर उन्हे घर भेज दिया गया.

Advertisements

You missed