मासु जमुवारी पथ को जल्द ठीक करें नहीं तो सांसद विधायक को गाँव घुसना बंद : पारसनाथ उरांव
रांची अर्जुन कुमार ।
अनगड़ा । आजसू पार्टी अनगड़ा प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो के नेतृत्व में मंगलवार को मासू मंजिला टोली जमुवारी खराब पथ को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया । उपस्थित आजसू पार्टी खिजरी विधानसभा पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उरांव ने बताया मासु मुख्य मार्ग जो पुरुलिया रोड से जुड़ी हुई है जो पहली बरसात प्रारंभ होते ही पूरा रोड जलमग्न हो गया है। जगह-जगह तालाब व गड्ढे में परिणत हो चुका है।
इस पथ से होकर हजारों लोग प्रतिदिन आवाजाही करतें हैं लगभग 5000 की जनसंख्या वाली गाँव पूरी तरह प्रभावित है स्कूल के बच्चों को पैदल और साइकिल से स्कूल यूनिफॉर्म में चलना मुश्किल हो गया है, मोटरसाइकिल सवार अपने पीछे बैठे सवारी को गड्ढे के पास उतार कर आगे बढ़ने पर विवश है । साथ ही साथ उन्होंने कहा आम ग्रामीणों के साथ मिलकर विगत 2 वर्ष पहले जोरदार विरोध किया था
तो राज्य सरकार आनन-फानन में टेंडर निकालकर 4 फरवरी 2023 को सांसद विधायक की गरिमामयी उपस्थिति में रोड का शिलान्यास किया किन्तु 5 माह बीतने के बाद भी रोड निर्माण कार्य 1 फीट भी आगे नहीं बढ़ा बार बार सांसद विधायक और प्रतिनिधियों को इसकी मौखिक और लिखित सूचना दिया गया परंतु जल्द कार्य प्रारंभ होगा कहकर आश्वासन देते रहे । इससे स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार और जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को लेकर उदासीन हैं सांसद विधायक सिर्फ अपने सुख सुविधा बटोरने में मस्त है।
प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो ने कहा एक सप्ताह के अंदर इसका हल सांसद और विधायक नहीं निकालती है तो यहां की जनता और आजसू पार्टी मिलकर राज्य और केंद्र सरकार, सांसद, विधायक का हर स्तर पर विरोध करेगी और गांव में घुसने नहीं देगी । मौके पर जिला सचिव अजीत महतो, प्रखंड सचिव गोवर्धन महतो, वकील महतो, मोइन अंसारी, सहजनाथ महतो, लक्ष्मण महतो, राजेश महतो, जलकु करमाली, लाल मोहन महतो, विजय महतो, प्रमोद महतो, मनोज महतो, नारायण महतो, जगदीश महतो, मनीष महतो, शिवा महतो, एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें ।
