पर्ल कंस्ट्रक्शन के द्वारा तीन करोड़ की लागत से बन रहा फुटबॉल स्टेडियम , कम मजदूरी देने को लेकर मजदूर आक्रोशित बंद है निर्माण कार्य…
चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत के पूर्णापानी में पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग से लगभग 3 करोड़ की स्वीकृत ग्रामीण विभाग विशेष प्रमंडल के तहत पर्ल कंस्ट्रक्शन द्वारा हो रहे फुटबॉल स्टेडियम में काम करने वाले मजदूरों ने निर्धारित दर से कम मजदूरी का भुगतान करने से आक्रोशित रविवार से निर्माण कार्य बंद कर दिया है.
मजदूर कार्य स्थल पर उचित मजदूरी की मांग कर रहे हैं. संवेदक द्वारा सरकारी दर से कम मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है. महिला मजदूरों को 250 और पुरुष मजदूरों को 270 रुपए की दर से मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है. योजना स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. इससे यह जानकारी नहीं मिल रही है कि मजदूरी की दर क्या है.
निर्माण कार्य में लगे मजदूर निताई महतो, हबलु महतो, पिंटू महतो, राजेंद्र हांसदा, निखिल बेहरा, शिव चरण महतो, धरणी महतो समेत कई मजदूर सरकारी दर से मजदूरी भुगतान की मांग पर डटे हैं. मजदूर योजना स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड लगाने की भी मांग कर रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि संवेदक द्वारा कहा जा रहा है कि महिला मजदूरों को 250 और पुरुष मजदूरों को 270 रुपए से अधिक मजदूरी नहीं दी जाएगी. योजना स्थल पर संवेदक के भाई मो. साजिद ने कहा कि सरकारी मजदूरी दर की उन्हें जानकारी नही है.