Spread the love

विशुद्ध भारतीय संस्कृति एवं धार्मिक संस्कारों के साथ पहली बार मां दुर्गा के वार्षिक पूजन उत्सव का आयोजन करेगी श्री श्री सनातनी मां दुर्गा पूजा समिति गेस्ट हाउस; अजय अध्यक्ष और नवीन बने उपाध्यक्ष।

सरायकेला (सजय मिश्रा)। सरायकेला नगर पंचायत का गेस्ट हाउस क्षेत्र इस वर्ष पहली बार शारदीय नवरात्र पर मां दुर्गा के वार्षिक पूजन उत्सव का आयोजन करने जा रहा है। जिसे लेकर गेस्ट हाउस स्थित बाबा हर हर महादेव शिव मंदिर के सभा कक्ष में भक्तों ने सार्वजनिक बैठक की। जिसमें सर्वसम्मति से आयोजक समिति का गठन करते हुए श्री श्री सनातनी मां दुर्गा पूजा समिति गेस्ट हाउस के नाम से पूजनोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया।

श्री श्री सनातनी मां दुर्गा पूजा समिति गेस्ट हाउस सरायकेला:-
अध्यक्ष- अजय मिश्रा।
उपाध्यक्ष- मनोज चौधरी एवं नवीन कुमार सिंह।
सचिव- कैलाश पोद्दार।
संयुक्त सचिव- अवध किशोर सिंह।
कोषाध्यक्ष- विनोद बाबू।
उपकोषाध्यक्ष- ललन पांडे।
प्रेस सलाहकार/ प्रवक्ता- संजय मिश्रा।

एग्जीक्यूटिव बॉडी- पवन सिन्हा, जुगल तापे, मिथिलेश पोद्दार, अजय प्रसाद, मनोज प्रधान, आदित्य कुमार घोषाल, संजय कुमार चौधरी, संतोष कुमार, मिलन पोद्दार, सुशील कुमार पोद्दार, दीपक मिश्रा, जयप्रकाश पाठक, सोमेश दास, अमरनाथ तिवारी, सुदेश मिश्रा, रमानाथ होता, उग्रनाथ तिवारी, राजगीरी, अशोक, लाल बाबू, राजू कैवर्त, राजेश शर्मा, दिलीप, सत्येंद्र, गोस्वामी, प्रसाद सहित क्षेत्र के समस्त भक्तगण।

रूपरेखा पर आज होगी बैठक:- रविवार को संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवगठित कमेटी द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई पुरी की जाएगी। जल्द ही इसकी सूचना प्रशासन को देते हुए समिति द्वारा किए जाने वाले पूजन उत्सव के संबंध में जानकारी दिया जाएगा। जिसमें निर्णय लिया गया कि शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा का वार्षिक पूजन उत्सव विशुद्ध भारतीय संस्कृति एवं सभी धार्मिक संस्कारों का पालन करते हुए वैष्णव परंपरा के तहत मनाया जाएगा।

जिसमें सभी भक्तों की सहभागिता शामिल की जाएगी। और माता का पूजन पूरी तरह से विशुद्ध भारतीय परिधान में किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसका खास उद्देश्य विश्व की महान भारतीय एवं सनातनी संस्कृति को संरक्षित और उत्थान किया जाना बताया गया। मां दुर्गा के वार्षिक पूजन उत्सव के आयोजन को लेकर समिति की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को अपराह्न 3:00 बजे से पुन: बाबा हर हर महादेव शिव मंदिर गेस्ट हाउस के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

Advertisements