Spread the love

जंगली भालू का शिकार कर मांस पका कर खाने के मामले में वन विभाग की टीम ने दो को किया गिरफ्तार…

सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला रेंज के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामडीह गांव में ग्रामीणों ने जंगली भालू का शिकार कर मांस पकाकर खाने के मामले में वन विभाग की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी जामडीह गांव निवासी इंदे उग्रसांडी एवं रोला निवासी लोदो बेसरा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Advertisements

बताया जा रहा है कि भालू के शिकार मामले में 50 से अधिक ग्रामीण शामिल थे। वन विभाग ने मौके से भालू का मांस भी बरामद किया है। मालूम हो कि जामडीह में कहीं से भटक कर एक जंगली भालू डूंगरी में आया था। ग्रामीणों की नजर ज़ब उक्त भालू पर पड़ी तो उन्होंने भालू का शिकार करने की योजना बनाई। ग्रामीणों ने ज़ब भालू का शिकार किया तो किसी तरह वन विभाग को गुप्त सूचना मिली और गांव जाकर वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर शिकार में शामिल दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

साथ ही भालू का मांस भी बरामद कर लिया। इधर वन विभाग की टीम भालू के शिकार में शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी जुटा रही है। वन विभाग की टीम में शामिल फॉरेस्टर शुभम पंडा, त्रिदीप महतो, सुनील कुमार महतो, दीपेंद्र नाथ टुडू, खुदीराम महतो, अमित मार्डी, श्रावंती दे, सुनील जारिका, सेलाय चंद्र टुडू सहित अन्य शामिल रहे।

Advertisements

You missed