Spread the love

रानीश्वर थाना क्षेत्र के बड़जोल से वन विभाग की टीम ने किया पीपल की लकड़ी लदी जुगाड़ गाड़ी को जब्त…

(दुमका) मौसम गुप्ता:आज बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर रानिबहाल वन परिसर के वनपाल ने वनरक्षी एवं वन कर्मियों के साथ रानीश्वर थाना क्षेत्र के पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित बड़जोल से पीपल की लकड़ी लदी एक जुगाड़ गाड़ी को जब्त कर वन परिसर लाया हैं। बताते चलें कि पश्चिम बंगाल सीमा के बड़जोल से लकड़ी माफिया प्रायः लकड़ी की अवैध तस्करी करते हैं।बड़जोल से महज एक किलोमीटर दूरी पर मुरालपुर में आरा मिल हैं।सफेदपोश लकड़ी तस्कर यहां के जंगल से कीमती लकड़ी की अवैध तस्करी कर उक्त आरा मिल पहुंचाते हैं।