सूर्य मंदिर विकास परिषद का त्रिवर्षीय नई कार्यकारणी समिति का गठन, चुलाई राम को अध्यक्ष एवं मधुसूदन श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष बने…
धाटशीला: दीपक नाग(झा0ब्यूरो) रविवार को नागेंद्र झा नागेश की अध्यक्षता में सूर्य मंदिर विकास परिषद के सदस्यों की एक आम बैठक की गई. इस बैठक में त्रिवर्षीय नई कार्यकारणी समिति का गठन किया गया।
सर्वसम्मति से कमेटी के सदस्यों द्वारा नई कमेटी का गठन निम्न रूप से विस्तार किया गया। सूर्य मंदिर के मुख्य संरक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह, राजकुमार मंडल, अमित राय, कामेश्वर झा, राम सियासन सिंह, ईश्वरी प्रसाद, दीनानाथ प्रसाद फुलेश्वर ठाकुर एवं बीएन झा को बनाया गया। सूर्य मंदिर सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से चुलाई राम को अध्यक्ष एवं मधुसूदन श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष चुना गया, सचिव राम जी मौर्य एवं सह सचिव लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, कोषाध्यक्ष रत्न चैटर्जी सह कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, अंकेक्षण अजीत कुमार मीडिया प्रभारी रणजीत ठाकुर को चुना गया।
वहीं सलाहकार समिति में विमल कुमार सिंह, अजीत सिंह, वेद प्रकाश ओझा, तरुण कुमार नाग, लाल कामेश्वर पांडे,अभिषेक महतो, गौरव प्रसाद, गोविंद सिंह, राधेश्याम सिंह, सरोज कुमार सिंह, किशोर सिंह सत्यनारायण पुष्टि, गुरु चरण महापात्रा समिंद्रनाथ संतरा, सत्यनारायण शाह, राजेश कुमार चौबे, श्यामल आदित्य, हितेश सोनी व राजेश कुमार सिंह को शामिल किया गया।
समिति के गठन के तदुपरांत मीडिया प्रभारी रंजीत ठाकुर के द्वारा सभी नए चुने सदस्यों को बधाई दी एवं सूर्य मंदिर विकास परिषद के द्वारा हर प्रकार के सामाजिक कार्य में बढ़.चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाज के सभी वर्गों में जागरूकता लाई जाएगी एवं समाज के सर्वांगिक विकास के साथ.साथ सूर्य मंदिर का विकास का कार्य अनवरत जारी रखने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि क्योंकि सूर्य मंदिर घाटशिला का एक धरोहर बन चुका है बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक मिसाल बन रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल एवं प्रशासन से मिलकर मंदिर में आने जाने वालों पर्यटकों को जो असुविधा हो रही है उसे जल्द से ठीक करने का अनुरोधकिया जाएगा, मुख्य रूप से गोपालपुर चौक से लेकर सूर्य मंदिर रास्ते की चौड़ीकरण एवं मरमती को लेकर सभी राजनीतिक दलों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Related posts:
