झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक हल्दी पोखर शाखा में स्थापना दिवस मनाया गया…
जमशेदपुर/ पोटका:अभिजीत सेन
1 अप्रैल 2024 को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का स्थापना दिवस पर आज पूर्वी सिंहभूम हल्दी पोखर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की छठा स्थापना दिवस ग्रामीण बैंक के विशेष पदाधिकारी श्रीधर पाठक, हल्दी पोखर ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक विशाल कुमार, एवं बैंक ग्राहक के उपस्थिति में केक काटकर मनाया गया।
इस मौके पर बैंक के ग्राहक रुद्रधर गोप के आकस्मिक मृत्यु पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत ग्रामीण बैंक की ओर से उनके धर्मपत्नी पुष्पा रानी गोप को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का 2 लाख बीमा राशि का चेक प्रदान किया गया।
वही स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक के विशेष पदाधिकारी श्रीधर पाठक, ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक विशाल कुमार के द्वारा उपस्थित सभी बैंक की ग्राहकों को चॉकलेट एवं गुलाब के फूल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बैंक प्रबंधक विशाल कुमार ने कहा कि हमारे बैंक लगातार ग्राहकों को सुविधा देने में तत्पर है।
उन्होंने सभी ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना करने का एवं साथ ही साथ झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने का आह्नान किया। इस मौके पर बैंक के विशेष पदाधिकारी श्रीधर पाठक, शाखा प्रबंधक विशाल कुमार, बैंक सखी पुष्पा कुमारी, लक्ष्मी भारती, निरंजन खंडवाल, के साथ बैंक के ग्राहक उपस्थित रहे।