Spread the love

अचानक से घर का छत टूट जाने से उस पर काम कर रहे चार मजदूर हुए गंभीर रूप से घायल…

सरायकेला (Sanjay) : सीनी रेलवे क्वार्टर में पुराने छत को तोड़ने के दौरान अचानक से पूरा छत गिर जाने से काम कर रहे चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मजदूरों में खरसावां प्रखंड अंतर्गत तेलांगजुड़ी गांव निवासी 23 वर्षीय बोसेन बोदरा, 25 वर्षीय सांगी बोदरा, 45 वर्षीय कृष्णा बोदरा तथा पिताकलांग गांव का 38 वर्षीय बुधन सिंह शामिल है. घटना के बाद आरपीएफ ने सभी घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया।

Advertisements
Advertisements

जहां से चिकित्सकों ने सांगी बोदरा को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया। बाकी का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सीनी के रेलवे कॉलोनी में पुराना रेलवे क्वार्टर के छत को तोड़ कर नया निर्माण का काम किया जा रहा था.

काम में 11 मजदूर छत तोड़ने का काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक से एक कमरे का छत टूट कर नीचे गिर गया। जिसके कारण छत पर काम कर रहे चारों मजदूर छत के साथ नीचे गिर पड़े. घटना में सांगी बोदरा के पैर की हड्डी टूट गई। जिसके कारण उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया. बाकी के तीनों मजदूरों को भी हाथ, पैर एवं माथे पर गंभीर चोट आई है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

Advertisements

You missed