Spread the love

सरायकेला जिले के चार थाना प्रभारियों का हुआ पदस्थापन, राजू बने गम्हरिया थाना प्रभारी…

जगबंधु महतो गम्हरिया: सरायकेला जिले के चार थाना प्रभारियों का हुआ पदस्थापन, गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत आने वाले दो महत्वपूर्ण थाने जिसमें आदित्यपुर थाने में नए थाना प्रभारी सह निरीक्षक इंस्पेक्टर नितिन कुमार ने वहीं गम्हरिया के नए थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर के रूप में राजू ने आज पदभार संभाला दोनों थाना प्रभारी ने क्राइम रोकना एवं अपराध मुक्त करना प्राथमिकताएं बताई है।

झारखंड में तीन वर्षों से एक ही जिले में जमे हुए पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण- पदस्थापन के बाद सरायकेला- खरसावां जिले में आए नए पदाधिकारियों का पदस्थापन प्रारम्भ कर दिया गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ0 विमल कुमार द्वारा आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा और चांडिल थाना के नए प्रभारी की पदस्थापना की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा आदित्यपुर थाना का नया प्रभारी पुलिस निरीक्षक नितिन कुमार सिंह को बनाया गया है जबकि गम्हरिया प्रभारी का कमान पुलिस निरीक्षक राजू को सौंपी गई है।

आदित्यपुर थाना प्रभारी के रूप 2012 बैच के सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नत हुए नितिन कुमार सिंह को पदस्थापित किया गया है। विदित है कि नितिन कुमार इससे पूर्व मुसाबनी स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पदस्थापित थे। 1994 बैच के इंस्पेक्टर राजू पूर्व में पूर्वी सिंहभूम के एमजीएम थाना प्रभारी थे। पूर्व में वे सरायकेला जिले में भी कांड्रा एवं आरआईटी थाना प्रभारी रह चुके हैं। वहीं अजय तिवारी को चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है।

Advertisements

You missed