Spread the love

मुरुप में लगा नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर; ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए मोतियाबिंद से ग्रसित 17 मरीज…

सरायकेला: संजय मिश्रा  सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत मुरुप पंचायत सचिवालय में एक दिवसीय नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 57 महिला एवं पुरुषों का नि:शुल्क नेत्र जाँच किया गया। तथा 17 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयन किया गया है। जिनका नि:शुल्क इलाज पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर में होगा। शिविर का उद्धघाटन पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय शिलांग से सेवनिवृत हुए प्रो. मंगल महतो ( दासियाडीह, मुरुप पंचायत निवासी) एवं डा राधेश्याम महतो (हतीया, मुरुप पंचायत) ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जलित कर किया। मंगल महतो ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है।

नेत्रदान से हम किसी की जिंदगी में उजाला ला सकते हैं. आंखें हमारे जिंदा रहने तक तो हमारी जिंदगी रोशन करती ही हैं, मरने के बाद भी ये किसी दूसरे की जिंदगी रोशन कर सकती हैं. हमें खुद और दूसरों को भी नेत्रदान के लिए प्रेरित करना चाहिए. मृत्यु के छह घंटे तक हो सकता है नेत्रदान। नेत्रदान के ल‍िए उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। हिन्दू धर्मग्रंथों में नेत्रदान को महादान की संज्ञा दी गई है। डा. राधेश्याम महतो ने बताया कि आँखों के बिना जीवन अंधकार हो जाता है। अतः आप सभी अपने शरीर के अनमोल संपति आँखों की अच्छी तरह से देख भाल करें तथा इससे संबंधित समस्या होने पर तुरंत नेत्र चिकित्सक से परामर्श लें।

मौके पर मुरुप पंचायत के प्रभारी मुखिया तापस कुमार महतो, पंचायत समिति सदस्या श्रीमती अनीता प्रधान, पटेल महतो, वनबिहारी महतो, हीरालाल महतो, अजीत प्रधान, जगतकिशोर प्रधान, डा. अशोक महतो, हेमसागर प्रधान, प्रिंस कुमार, अरुण महतो समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed