Spread the love

माता आकर्षिणी शक्ति पीठ में आदर्श युवा समिति द्वारा किया गया नि:शुल्क चना, गुड़ एवं जल का वितरण…

सरायकेला संजय मिश्रा:

सरायकेला: खरसावां के माता आकर्षिणी पीठ में आखान यात्रा के शुभ अवसर पर सोमवार को आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर महालिमोरूप द्वारा पूजा अर्चना कर सुख, शांति व समृद्धि की मंगलकामना की गयी। इस अवसर पर आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर द्वारा भक्त श्रद्धालुओं के बीच शिविर लगाकर चना गुड़ नारियल का वितरण किया गया। साथ ही प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन कर सैकड़ो भक्त श्रद्धालुओ का प्राथमिक उपचार भी किया गया।

इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने फीता काटकर किया। उन्होंने आदर्श युवा समिति की सराहना करते हुए कहा पिछले 25 वर्षों से जगन्नाथपुर द्वारा माता आकर्षिणी के दरबार मे भक्तों का निश्वार्थ भाव से सेवा किया जा रहा है। जानकारी हो की आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर द्वारा विगत 25 वर्षों से माता आकर्षिणी पीठ में भक्त श्रद्धालुओं के सेवा में शिविर लगा कर चना गुड़ जल का वितरण किया जाता है साथ ही प्राथमिक उपचार शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।

जिसके तहत इस वर्ष भी आदर्श युवा समिति के सेवाकर्मियों द्वारा पूजा अर्चना कर भक्त श्रद्धालुओं के बीच चना गुड़ जल वितरण किया गया। मौके पर आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर के विष्णु प्रधान,जहरलाल प्रधान,भरत प्रधान,रघुनाथ प्रधान,पंचम प्रधान,राजेन्द्र प्रधान,युधिष्ठिर प्रधान व देवीदत्त प्रधान समेत समस्त ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements

You missed