पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण, भेजा गया स्पष्टीकरण नोटिस,संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर होगी कानूनी कार्रवाई
रिपोर्टर – जगबंधु महतो
आदित्यपुर : सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में अंचल अधिकारी सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (BSO) कुमार अरविंद बेदिया ने 11 पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानें बंद पाई गईं तो कुछ में सरकारी राशन का वितरण तय नियमों के विरुद्ध हो रहा था। निरीक्षण के दौरान सी सी स्टोर, मां दुर्गा महिला समिति तथा राधा रानी महिला समिति की दुकान बंद पाई गई। लाभुकों ने आरोप लगाया कि मां दुर्गा महिला समिति की दुकान सुबह 9 बजे खुलती है और दोपहर 12 बजे बंद हो जाती है जिससे लाभुकों को परेशानी होती है। जितेंद्र गोराई की दुकान कपड़े की दुकान में सरकारी राशन वितरित कर रही थी। यहां पर पर्ची वितरण नहीं किया जा रहा था और दुकान का रंग भी निर्धारित मानकों से अलग था। साथ ही केवाईसी अपडेट नहीं था। वहीं प्रदीप ठाकुर की दुकान को लेकर लाभुकों ने शिकायत की कि उन्हें समय पर राशन उपलब्ध नहीं कराया जाता। निरीक्षण के बाद गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए संबंधित पीडीएस डीलरों को स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया। अंचल अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो संबंधित डीलरों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कई लाभुकों ने भी अपनी समस्याओं को उजागर किया और समय पर राशन वितरण सुनिश्चित करने की मांग की। कुमार अरविंद बेदिया ने लाभुकों को आश्वासन दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही ढंग से पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
