Spread the love

अभाविप की ओर से बीएड कॉलेज दुमका की समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा गया ज्ञापन

संसाधनों की कमी के कारण रद्द होने के कगार पर है बीएड कालेज दुमका की मान्यता

दुमका ब्यूरो रिपोर्ट : मौसम गुप्ता

दुमका : शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुमका की ओर से बीएड कॉलेज दुमका की समस्याओं को लेकर एसकेएमयू के कुलपति से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया| जिसमें दुमका नगर सह मंत्री गणेश मुर्मू ने कहा कि इस कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी है और अन्य आवश्यक संसाधनों की भी कमी है, जो एनसीटीई मानकों के अनुरूप नहीं है। जिसके कारण बीएड कॉलेज दुमका की स्थिति बंद होने की स्थिति में है|यह स्थिति विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है। उच्च शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता बनाए रखना विश्वविद्यालय का दायित्व है, परंतु यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो यह पूरे क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था के लिए घातक सिद्ध होगा| जिससे सैकड़ों छात्रों का भविष्य संकट में आ गया है। यदि एसपी बीएड कॉलेज की मान्यता समाप्त होती है, तो सैकड़ों छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।
इस पर अगर विश्वविद्यालय प्रशासन और बीएड कॉलेज दुमका के द्वारा जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया जाएगा तो छात्र हित में आभाविप आंदोलन और उनका हक दिलाने के कुछ भी करने के लिए तैयार है। मौके पर मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री हिमांशु कुमार दुबे, नगर सह मंत्री गणेश मुर्मू ,एसपी कॉलेज अध्यक्ष अमन शाह, एसपी कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य, मनीष मंडल, उपेंद्र दास, पंकज यादव, नवल कुमार, विमल कुमार, निखिल कुमार उन कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You missed