Spread the love

गम्हरिया (नविन प्रधान) कोविड – वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का उपाय के गुरू मंत्र को लेकर भाजपा के राष्ट्रीयकार्यकारणी सदस्य रमेश हांसदा का नेतृत्व में 15 सदस्य टीम  24 दिवसीय साईकिल जन जागरण यात्रा पुरे 18 दिन बाद राजनगर से चल कर गम्हरिया प्रखंड के दर्जनों गांवों भ्रमण कर काण्ड्रा के रपचा पंचायत पहुँचे ।

Advertisements

  भाजपा की 24 दिवसीय साईकिल जन जागरण यात्रा पुरे 18 दिन बाद राजनगर के बागरासाही  से चल कर गम्हरिया प्रखंड के दर्जनों गांवों भ्रमण कर काण्ड्रा के रपचा पंचायत पहुँचे । वही आदित्यपुर मण्डल के भाजपा नेता विशु महतो ने  रमेश हांसदा को भव्य स्वागत किया गया ।  रमेश हांसदा ने बताया कि सरायकेला-खरसावां जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र है जहाँ विपक्ष दल की ओर कई भ्रांतियों का दुस्यप्रचार कर रखा है। जिसका परिणाम है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बैक्सीन पर अपवाह देखने को मिल रहा है । इस 24 दिवसीय जगरूकता साईकिल यात्रा आदिवासी समुदायों के बीच प्रचार कर कोविड – वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का उपाय के गुरू मंत्र  के माध्यम से जागरूक किया गया । इस साईकिल यात्रा के दौरान जिला प्रशासन और सरकार की निति के कारण आदिवासी समुदाय के राजनगर प्रखंड में विकलांगता प्रमाण पत्र वृद्धापेंशन से बंचित है । वही 12 अगस्त तक सरायकेला मुख्यलय में समापन किया जायेगा । 

Advertisements

You missed