बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन के आसपास आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा, स्थानिय लोगों ने प्रशासन से की है शिकायत कार्रवाही होने से लोगों में आक्रोश….
दुमका सिटी (अक्षय कुमार)
दुमका। इन दिनों बासुकीनाथ व दुमका रेलवे स्टेशनों सहित आसपास का क्षेत्र शराबियों और असमाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। आये दिन शराब पीकर असमाजिक तत्व हो हंगामा और उपद्रव करते रहते हैं। जिसकी वजह से आसपास के लोगों और संभ्रांत परिवार का शाम होते ही घरों से बाहर निकलना दूभर हो जाता है। वनांचल 24 टीबी लाईव को खबर प्रकाशित करने को लंेकर ऱाधाकांत झा, रीना देवी सहित कई लोगों ने लिखित अपील की है।
वहीं शिकायत में बताया गया है कि कई बार इस मामले में शिकायत भी स्थानिय थना को की गयी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से असमाजिक तत्वों का मनोबल काफी बढ़ गया है। शिकायत के मुताबिक जरमुंडी प्रखंड के बासुकीनाथ, दुमका रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्रों में शाम ढलते ही शराबियों का झुंड बैठ जाता है। आपस में अपशब्द, गाली-गलौज व झगड़ा-लड़ाई की वजह से लोगों ने उन रास्तों से अपना निकलना भी बंद कर दिया है।
लोगों का कहना है कि असमाजिक तत्वों के जमघट की खबर स्थानीय प्रशासन को भी है, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है। लोगों ने तत्काल इस मामले में प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की है।
Related posts:
