Spread the love

राशन वितरण में हो रही

अनियमितता को लेकर नौ

गांव के ग्रामीणों ने

खुंटपानी प्रखंड कार्यालय

का किया घेराव…..

खरसवाॅ ( उमाकांत प्रधान )  खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत के ग्रामीणों ने राशन वितरण में हो रही अनियमितता को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया वहीं जमकर नारेबाजी भी की इससे पूर्व ग्रामीणों ने पान्ड्राशाली चौक से पैदल मार्च कर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में चाचा, जोंकोशासन, बड़ाकुदाबेड़ा,बांगुसेरेंग,गाड़ाहातु,पाताहुतु, चुड़ियों,बैंका,उलीगुटु गांव के ग्रामीण शामिल हुए। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 7 महीनों से राशन में कटौती कर दिया जा रहा है। पीएमजीकेवाई के तहत मिलने वाली फ्री राशन भी नहीं मिल रही है। पिछले कुछ महीने से कई गांव में लाभुकों को राशन नहीं मिली है।

वहीं बड़ाकुदाबेड़ा गांव में ग्रीन कार्ड धारियों को एक बार भी राशन नहीं मिली है। समाजसेवी अशोक मुंडारी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 धारा 8 के तहत नहीं मिली राशन को मुआवजा सहित उपलब्ध कराया जाए। वहीं विभाग द्वारा जब से कटौती की गई राशन जल्द से जल्द लाभुकों को दिया जाए। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा व प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला के उपायुक्त से मिलकर इस समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के साथ धोखाघड़ी व खिलवाड़ करना जनता की अनाज पर कटौती कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी दोषी पाने वाले पदाधिकारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी मौके पर जिला परिषद सदस्य यमुना तियू,नारायण कांडेयांग,सकारी दोंगों,दुलूराम कुंकल,रेंगो पुरती,नरेश पुरती,मानकी तुबिद समेत काफी संख्या में विभिन्न गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisements

You missed