झूम घाटशीला एक लहर का प्रयास स्वच्छता जागरूकता
हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ, स्वच्छ घाटशीला केलिए किया
जागरूक……
घाटशीला (दीपक नाग) घाटशीला शहर के आसपास के मुहल्लों में व्याप्त गंदगी को लेकर गोपालपुर बंद फाटक से अभियान का नेतृत्व संयोजक विजय कुमार पाण्डेय ने झूम घाटशिला, एक लहर के द्वारा स्वच्छता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया।
इस कार्यक्रम में किड्जी प्री स्कूल द्वारा मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया। झूम पिछले कई वर्षो से घाटशीला में स्वच्छता को लेकर क्षेत्र में आवाज बुलंद करता आ रहा है पर कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नही हो पाई है। पंचायती क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर जिम्मेदार संस्था का क्षेत्र में अभाव है जिस कारण पिछले कुछ माह से गंदगी अपना पैर पसारना प्रारंभ कर दिया है।
जिसे लगकर झुम घाटशीला ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत पूर्वी सिंहभूम सैनिक कल्याण परिषद के सचिव और शौर्य चक्र विजेता मो. जावेद के द्वारा हुई। तत्पश्चात आनन्द अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मुसाबनी से आए साहित्यकार वीरेन घोष , किरण कुमार सहित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के अनेक शिक्षकगण एवं अन्य राहगीरो ने व्याप्त गंदगी से संबंधित विचार हस्ताक्षर पंजी में दर्ज किये।
इस अवसर पर आशीष चक्रवर्ती, जयंत सीट, अमलान रॉय, अजित सिंह, विमल सिंह, अजम्बर पातर, अभिषेक सिन्हा उर्फ बंटी ने अपनी अपनी भूमिका अदा की और हस्ताक्षर अभियान को सफलतापूर्वक संचालित किया।