Spread the love

घाटशिला : भावविहीन श्रद्धांजलि से विदाई किया अपने पूर्व सैनिक साथी को…

रिपोर्ट : दीपक नाग

जन्म भूमी के लिए फौज मे सेवा करने वाले हवलदार बड़ा राम मूर्मू हमेशा के लिए अलविदा कह गया ।
आज सुबह हवालदार बड़ा राम मुर्मू 17 बिहार से कलर सर्विस के बाद सेवा निवृत थे । खबरों के अनुसार ब्रेन स्ट्रोक के कारण मौत हुई है । उनके अंतिम दर्शन के लिए घाटशिला सैनिक परिवार उनके निवास स्थान बडधाघाट पहुंचे । अपने बीच के एक साथी के खोने से क्षेत्र के पूर्व सैनिकों मे मातम पर्स गया । पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों द्वारा पुरे सैनिक सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई । जिसे मुख्य रूप से वारंट आफिसर (रिटायर्ड) सौर्य चक्र मो. जावेद, कैप्टेन सुगदा मरडी, कैप्टेन धनो टुडू, सूबेदार सुनाराम सोरेन सूबेदार मेजर लुगु बास्के, पेटी ऑफिसर गौरांग पातर, हवालदार प्रीतम कुदादा, हवालदार, हवालदार धनु मुर्मू, हवालदार, हवालदार सुरेश बास्के, हवालदार रघुनाथ हांसदा, हवालदार SL दत्ता उपस्थित हुए।

You missed