घाटशिला : अभिषेक सेट के श्राद्धकर्म में आर्थिक सहयोग किया स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री ने…
दीपक नाग… ✍️
कहते हैं खुशी के पल में हर कोई शामिल होना चाहते हैं पर, दूं:ख की घड़ी में इसकी गिनती कम हो जाती है । घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक सह शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पिढ़ीत और दू:खी लोगों के लिए हमेशा पास खड़े हुए है। शायद यही वजह है कि, घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के लिए लगातार चेहेते साबित होता रहा है।
बता दूं कि, पिछले दिनों घाटशिला धोबी पाड़ा के एक युवक अभिषेक सीट का सड़क दूर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गया था। वह एक साधारण परिवार का बेटा था । परिवारिक स्थिति भी उतनी अच्छी नहीं है । आज इस मृत युवक का श्राद्धकर्म पुरा हुआ । इस अवसर पर स्थानीय विधायक सह मंत्री रामदास सोरेन व्यस्तता के कारण अभिषेक के श्राद्धकर्म में उपस्थित हो न सका पर अपने प्रतिनिधित्व के जगदीश भगत के हाथों आर्थिक सहयोग पहुंचाया। मौके पर श्री भगत ने परिवार के लोगों को सांत्वना दिया और किसी तरह की असुविधा होने पर बताने का आग्रह किया।