- घाटशिला : विक्रम संवत २०८२ वर्ष के पहला दिन को गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया…
दीपक नाग… ✍️
• अंग्रेजी कलैंडर से ५७ साल आगे चलता है । अंग्रेजी कलैंडर में जहां २०२५ साल चल रहा है वहीं हिन्दू रक्षा वर्ष का यह २०८२ है ।
• कल रविवार शाम को घाटशिला के राज स्टेट मैदान से हिन्दू नववर्ष का शोभायात्रा निकाला गया । भारी संख्या में लोग इस पर्व को मनाने के लिए निर्धारित समय पर यात्रा आरंभ होने का स्थल पहुंचे।
• कार्यक्रम सौहार्द और शान्ति पूर्ण ढंग से पुरा करने के लिए पदस्थापित प्रशिक्षुक आई. पी. एस. के नेतृत्व में पुलिस बल ने मुस्तैदी के साथ कार्यभार संभाले हुए थें ।
• शोभा यात्रा डी. जे. के थाप पर झुमते और मुख्य रास्तों से गुजरते हुए शहर का परिभ्रमण किया । निर्धारित समय काल के लगभग यात्रा समाप्त हुआ।
• असंख्य गेरुआ झंडा युवाओं के हाथों का शोभा बना हुआ था और जय श्री राम का संयुक्त ध्वनि परिवेश को बांधे रखा था । कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ ।
• स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा मुख्य सड़क के दोनों और से जाम मुक्त करवाया जा चुका था । जिससे कि, शोभा यात्रा और साधारण आवागमन के लिए लोगों को परेशानी न उठानी पड़े ।