Spread the love

ओड़िया भाषा के संरक्षण एवं विकास तथा पठन-पाठन को लेकर गॉड सेवा संघ केंद्रीय शिक्षा मंत्री को सौंपेगा ज्ञापन…

सरायकेला : संजय मिश्रा

स्थानीय परिसदन में गौड़ सेवा संघ के अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक की अध्यक्षता में केंद्रीय समिति की बैठक हुई। बैठक में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए भाषा,संस्कृति व परम्परा के संरक्षण पर जोर दिया गया। इसके लिए निर्णय लिया गया कि सभी ओड़िया बहुल गांवों में ओड़िया भाषा मे पठन पाठन को लेकर गौड़ सेवा संघ द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इसके साथ गौड़ सेवा संघ जिला समिति द्वारा ओड़िया बहुल तीनो जिला में हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए डीसी के माध्यम से राज्य के राज्यपाल व महामहिम राष्ट्रपति को मांग पत्र सौंपा जाएगा। पश्चिमी सिंहभूम में ओबीसी आरक्षण शून्य होने के मामले में विचार विमर्श करते हुए इसे दुखद बताते हुए कोल्हान के सभी विधायक व मंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। सामाजिक संरक्षण के उद्देश्य से गौड़ भवन के निर्माण को लेकर कल्याण मंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बंदगांव प्रखंड में गौड़ जाति के उपजाति गोपाल खतियान धारी का जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर केंद्रीय समिति द्वारा संबंधित सभी पदाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।

गौड़ सेवा संघ का महासम्मेलन 24 सिंतबर को सरायकेला जिला मुख्यालय में करने का निर्णय लिया गया जिसको लेकर जिला समिति को निर्देश दिया गया कि वे अगस्त तक अनिवार्य रूप से प्रखंड समिति का गठन कर लें। बैठक मे गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय सह सचिव बलराम प्रधान द्वारा संगठन विरुद्ध कार्य करने पर उन्हें पदमुक्त करते हुए गौड़ सेवा संघ के सभी दायित्वो से अलग कर दिया गया। वे अब समाज के किसी पद पर नही होंगे। बैठक में सामाजिक विकास को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई और गौड़ सेवा संघ की मजबूती को लेकर संगठन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया।

मौके पर गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय महासचिव पितोवास प्रधान,अयोध्या बेहेरा,मायाधर बेहेरा,नीलसेन प्रधान,हरेकृष्ण प्रधान,अभिमन्यु गोप,शिरीष बेहेरा,नेबु प्रधान,भाष्कर महाकुड़,सूरज गौड़,उमाशंकर गौड़,अशोक गौड़,पंकज प्रधान,मुरली प्रधान,महेश प्रधान,काशीनाथ प्रधान,अश्विनी प्रधान,सुजीत प्रधान,कृष्णा कुमार,निताई प्रधान,अर्देन्दू प्रधान,दिनेश गोप,कमलदेव महाकुड़,राकेश कुमार, बैद्यनाथ प्रधान,अनंत प्रधान,प्रदीप गोप व युधिष्ठिर दलाई समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed