Spread the love

बजरंग दल सभी पंचायतों में समिति बनाने का लिया संकल्प, विहिप बरलंगा खंड बैठक में आगामी कार्यक्रम एवं पंचायत समिति बनाने को लेकर हुई बैठक…

संगठन विस्तार,अखंड भारत संकल्प दिवस, स्थापना दिवस आदि पर विस्तृत रूप से हुई चर्चा…

रामगढ़ ब्यूरो (गोला): इन्द्रजीत कुमार

विश्व हिंदू परिषद बरलंगा खंड का बैठक नीमटोला दुर्गा मंदिर में शशी गुप्ता की अध्यक्षता में की गईं। बैठक में मुख्य रूप से जिला मंत्री छोटू वर्मा, जिला सह मंत्री तरूण वर्मा, जिला मिलन केंद्र प्रमुख महेंद्र ठाकुर शामिल हुए।
जिला मंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद पूरे विश्व के कई देशों में इसकी समितियां हैं। अब इसे और गति देने की आवश्यकता हैं।

जिसके लिए हमें प्रखंड के सभी पंचायतों तथा ग्राम स्तर तक ले जाने की आवश्यकता हैं। इसी निमित्त आज गोला प्रखंड के बरलंगा खंड का समिति का पुनर्गठन हुआ। जिसमें संतोष बरलंगागा खंड सह मंत्री, शशि गुप्ता बजरंग दल संयोजक, अमर कुमार सह संयोजक, सुजीत कुमार सत्संग प्रमुख, सूरज रजक मिलन केंद्र प्रमुख इत्यादि। इन सबों को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का भिन्न भिन्न प्रकार के दायित्व का बोध कराया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक संगठन विस्तार का कार्य ग्राम स्तर तक चलेगा। जिसमें सभी प्रखंड के पदाधिकारियों को 2 पंचायतों का पालक बनाकर उस पंचायत के समिति का विस्तार करने का कार्य सौंपा गया।

इसके अलावा 14 अगस्त को अखिल भारतीय कार्यक्रम के निमित्त अखंड भारत संकल्प दिवस तथा कृष्ण जन्माष्टमी के दिन विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस गांव गांव में मनाया जाएगा। उक्त मौके पर गौतम महतो, सूरज कुमार गुप्ता, राजू कुमार रजक, कृष्ण मुरारी गुप्ता, शेखर गुप्ता इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Advertisements

You missed